Friday, March 27, 2020

Meet 'Kanta Ben' .. :)

कांता बेन, जिनसे मेरी पहली मुलाक़ात हुई 'संवेदना' कैंपस के किचन  में। आँखों में चमक और चेहरे पर सुन्दर सी मुस्कान... उन्हें हिंदी बोलनी नहीं आती थी और मुझे गुजराती, पर फिर भी मैं उन्हें यह समझाने में कामयाब रही कि मैं 'संवेदना' , बच्चों को डांस सिखाने आई हूँ।  मुझे याद है, डांस का नाम सुनते ही कांता बेन की आँखों की चमक दुगुनी हो गई थी, और एकदम ख़ुशी के साथ, खिलखिलाते हुए , पूरी एनर्जी से वो वहीं किचन एरिया में गरबा नाचना शुरू हो गई। इस उम्र में भी उनका डांस के प्रति इतना लगाव देखकर मैंने उन्हें क्लास में आने का न्यौता दे डाला।

उसके बाद से वो हमेशा क्लास के बाहर खिड़की से ही बच्चों को डांस करता देखती, और ख़ुद भी करने का प्रयत्न करती। शायद कोई हिचक थी कि मेरे कहने पर भी वो अंदर नहीं आती थी। और फिर एक दिन (लगभग २ सप्ताह बाद ) वो अंदर आईं और अपनी पूरी ख़ुशी के साथ बच्चों के साथ ही, जो भी कुछ उस समय क्लास में चल रहा था, करने लगीं।  (PS : यह वीडियो उसी दिन का है।) ..बिना किसी judgement के, बिना ज़्यादा दिमाग लगाए, वो बस अपने को और डांस को enjoy कर रहीं थी।  😍



After that, I was just reflecting and realized that Universe gives you multiple opportunities to touch the lives of other people and support their journey, (sometimes knowingly and most of the times unknowingly) and in the process, you support your own journey... I learnt how to make choices, leaving the judgements of other people behind. I mean just simply do which makes you feel happy and helps you to connect to your deeper self while blossoming your whole personality. No matter if it is for a moment, simply following your Heart is worth exploring as Kanta Ben was doing. During my whole stay at 'Samvedana' , whenever I met her or saw her from the distance, she always used to greet me through some of her Garba steps, which was so heartwarming for me. 💕

Later on, I got to know that she has already lost her husband because he used to drink a lot and was suffering from TB. Her son was also lost in a fair 20 years back. But when she could not find him, since then she only eats one time a day and does not wear slippers.

कांता बेन, मुख्य रूप से, 'संवेदना' में साफ़ सफाई का काम देखती हैं और खाली समय में किचन में मदद भी करवाती हैं।